Shame on Mamta! The father did cruelty to the innocent, so the mother

ममता हुई शर्मशार! पिता ने मासूम के साथ की हैवानियत, तो मां ने भी की ऐसी हरकत

Murder Of Innocent Daughter: ममता हुई शर्मशार! पिता ने मासूम के साथ की हैवानियत, so the mother also did such an act

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: August 20, 2022 9:19 am IST

अंबिकापुर।Murder Of Innocent Daughter: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां माता-पिता औने ने अपने ही बच्ची के साथ ऐसी हैवानियत की कि उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं मौत होने के बाद दोनों ने मामले को छुपाने के लिए शव को नदी में भी फेक दिया।

रोज सुबह खाली पेट करें इस जूस का सेवन, चेहरे पर नजर आएंगे चौंकाने वाले फायदे 

Murder Of Innocent Daughter: दरअसल, मामला अंबिकापुर का है, जहां नशे में धुत्त पिता ने अपनी ही मासूम बेटी की लात मारकर हत्या कर दी। इस मामले में मासूम की मां की ममता भी शर्मशार हो गई। बच्ची की हत्या को छिपाने के पति का साथ देते हुए बेटी के शव को नदी में फेंका फिर थाने में जाकर अपहरण की झूठी रिपोर्ट भी लिखा दी।

यात्रीगण कृपया ध्यान दे! रेलवे ने आज इन ट्रेनों को किया रद्द, घर से निकलने से पहले यहां चेक करें सूची

Murder Of Innocent Daughter:अपहरण का मामला दर्ज होनें के बाद पुलिस जांच में जुट गई, जिसके बाद खुलासा हुआ कि दोनों पति-पत्नी ही ने ही घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद कमलेश्वरपुर पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया।

आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें