रायपुरः छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित सिलतरा इलाके में एक भीषण हादसा हो गया है। यहां राखड़ खुदाई करने के दौरान 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में 2 महिला 1 पुरुष शामिल है। मृतकों की पहचान मोहर बाई मनहरे, पुनीत कुमार मनहरे, पांचो गहरे के नाम से की गई है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे में घायलों को त्वरित और बेहतर उपचार के साथ ही अन्य जरूरी मदद उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
Read More : नेता प्रतिपक्ष के बेटे पर दुष्कर्म का मामला, आरोपी पलाश चंदेल ने FIR निरस्त करने हाईकोर्ट में दायर की याचिका
बता दें कि कुछ दिन पहले बस्तर में ऐसी घटना सामने आई थी। बकावंड ब्लॉक के मालगांव में मुरूम खदान में छुई मिट्टी निकाल रहे लोगों के उपर अचानक 10 फीट उंची मुरूम व मिट्टी का टीला धसक गया जिसके चलते सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।