राखड़ खुदाई के दौरान 3 लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम भूपेश ने जताया दुख, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

राखड़ खुदाई के दौरान 3 लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम भूपेश ने जताया दुख : Painful death of 3 people during ash digging, CM Bhupesh expressed grief

  •  
  • Publish Date - January 31, 2023 / 03:38 PM IST,
    Updated On - January 31, 2023 / 03:38 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित सिलतरा इलाके में एक भीषण हादसा हो गया है। यहां राखड़ खुदाई करने के दौरान 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में 2 महिला 1 पुरुष शामिल है। मृतकों की पहचान मोहर बाई मनहरे, पुनीत कुमार मनहरे, पांचो गहरे के नाम से की गई है।

Read More : 2nd Union Budget of india: सरकार ने जब एक झटके में वापसी ले ली थी 40 फीसदी सब्सिडी, सूखे के उस दौर में कैसा था देश का यह दूसरा बजट

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे में घायलों को त्वरित और बेहतर उपचार के साथ ही अन्य जरूरी मदद उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

Read More : नेता प्रतिपक्ष के बेटे पर दुष्कर्म का मामला, आरोपी पलाश चंदेल ने FIR निरस्त करने हाईकोर्ट में दायर की याचिका 

बता दें कि कुछ दिन पहले बस्तर में ऐसी घटना सामने आई थी। बकावंड ब्लॉक के मालगांव में मुरूम खदान में छुई मिट्टी निकाल रहे लोगों के उपर अचानक 10 फीट उंची मुरूम व मिट्टी का टीला धसक गया जिसके चलते सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।