अगले साल छत्तीसगढ़ में 2800 रुपए में होगी धान की खरीदी, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का बड़ा बयान

अगले साल छत्तीसगढ़ में 2800 रुपए में होगी धान की खरीदी : Paddy will be purchased in Chhattisgarh next year for Rs 2800

  •  
  • Publish Date - June 8, 2022 / 10:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

रायपुरः Paddy will be purchased in Chhattisgarh  बुधवार को केंद्र सरकार के 17 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री चौबे ने कहा कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ के लिए कई योजनाओं का संचालन कर रही है। हम किसानों को चुनावी साल में 2800 रु धान की कीमत देंगे। हमारी सरकार अब गोधन न्यान योजना के तहत की खरीदे जाने वाले गोबर की भी कीमत बढ़ाने वाली है।

Read more :  गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ही है सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड, दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा 

Paddy will be purchased in Chhattisgarh  दरअसल, बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में खरीफ फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने 17 फसलों के एमएसपी में बढ़ोत्तरी की है। फसल वर्ष 2022-23 के लिए धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 100 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

Read more : RBI ने इस सहकारी बैंक का लाइसेंस किया रद्द, लेनदेन पर लगाई रोक

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे से पहले सीएम भूपेश ने ट्वीट कर कहा कि धान के समर्थन मूल्य में 100 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रोत्साहन राशि मिलाकर इस साल छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रति क्विंटल 2640 रुपए मिलेगा। अगले साल तक संभावना है कि किसानों को 2800 रु मिलने लगे। किसानों की ख़ुशी में सबकी ख़ुशी है।