रायपुर। Paddy For Elephants Chhattisgarh : वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा है कि खाद्य विभाग से हाथियों के खाने के लिए धान खरीदे जाएंगे, प्रभावित इलाक़ों के गांव के बाहरी इलाक़ों में धान के बोरे रखे जाएंगे, वन विभाग धान के बोरे रखकर हाथियों को गांव के अंदर जाने से रोकेगा। वन मंत्री मो. अकबर ने कहा है कि प्रयोग के बतौर वन विभाग ने यह निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान में फिर से आतंकी शिविरों की वापसी नहीं झेल सकते और इसका भारत पर ‘‘सीधा असर होगा : तिरुमूर्ति
Paddy For Elephants Chhattisgarh : बता दें कि कई इलाकों में वन क्षेत्र से लगे कई इलाकों में हाथियों का प्रकोप देखने का मिल रहा है, कई बार ये हाथी ग्रामीणों की जान तक ले लेते हैं और उनके घरों में तोड़—फोड़ करते हैं, जिसके कारण वन विभाग हर पहलू पर विचार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: इमरान खान की पार्टी ने पीओके विधानसभा की आठ आरक्षित सीटों में से छह पर जीत दर्ज की