रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से धान तिहार शुरू हो रहा है। आज से पूरे प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाएगी। इसे लेकर किसानों में बड़ा उत्साह है। कुल 22 लाख 66 हजार रजिस्टर्ड किसानों से 2 हजार 3 सौ 99 सहकारी समितियों से धान की खरीदी की जाएगी।
यह भी पढ़ें : शराबी पिता की शर्मनाक हरकत, 3 साल के मासूम को 50 हजार रुपए में बेचा, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
अनुमान है कि इस बार किसानों से रिकॉर्ड 105 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी होगी। इसके लिए 88 नए खरीदी केंद्र भी बनाए गए हैं। वहीं अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए पुलिस, राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम राज्य की सीमाओं पर चौकसी करेगी।
यह भी पढ़ें : बैठकों का दौर, क्या पक रहा है? मीटिंग…मंत्रणा और मंथन से मध्यप्रदेश की पॉलीटिक्स पर क्या होगा असर?
1156 बोरी धान जब्त
पेंड्रा जिला प्रशासन ने धान खरीदी के पहले बीती रात 5 जगहों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस दौरान 1156 बोरी धान जब्त किया है। कालाबाजारी की आशंका पर टीम ने एक के बाद एक 5 जगहों में कार्रवाई कर इसका खुलासा किया। इनमें देवरी कला में एसडीएम ने 170 बोरी धान पकड़ा। इसके अलावा कोटमी कला में 165 बोरी, कोटमी में 310 बोरी और बचरवार में दो स्थानों पर 511 बोरी धान जब्त किया है।
यह भी पढ़ें : संजय दत्त बने अरुणाचल प्रदेश के ब्रांड एम्बेसडर, सुने रचना की आवाज में…
इस तरह के खबरों के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने CLick करें !