रायपुर: प्रदेश में बिजली की समस्या को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार आने के बाद से प्रदेश, बिजली की समस्या से जूझ रहा है। उद्योग और किसान सबसे ज्यादा अघोषित बिजली कटौती से प्रभावित हैं। उद्योगों की उत्पादन क्षमता लगातार घटती जा रही है जिससे उद्योगों को नुकसान हो रहा है।
Read More: कोरोना के साए में मनाया जाएगा गणेशोत्सव, प्रशासन ने अब तक नहीं जारी की कोई गाइडलाइन
उन्होंने कहा कि किसान भी बिजली कटौती से परेशान है। इसके अलावा कौशिक ने ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट, लो वोल्टेज, नए कनेक्शन तक दे पाने तक का आरोप राज्य सरकार पर लगाया है। धऱमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस सरकार में न केवल उद्योगपति बल्कि किसान भी बिजली की समस्या से परेशान हैं।