रायपुर : CG Law & Order News : कांपती जिंदगी..घूमते काल जहां इस शहर का कोतवाल कहां.. कुछ ऐसी ही सच्चाई से रूबरू हो रहे हैं रायपुर के लोग। चोरी, लूट, रेप , चाकूबाजी तो खैर हो ही रही है अब क़त्ल ऐसे हो रहे हैं। जैसे बच्चों का खेल हो गया। न कानून का डर न पुलिस की परवाह जब चाहे उठा लिए हथियार कर दिया वार। अब इस पर अगर सवाल उठते हैं। विपक्ष शोर मचाता है। मीडिया तफसील पेश करता है। तो नीयत नहीं नापी जानी चाहिए क्योंकि हकीकत बहुत तल्ख हो चुकी है, क्योंकि मामला बहुत संगीन हो चुका है।
CG Law & Order News : छत्तीसगढ़ में अपराध की घटनाओं को लेकर सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। दिवाली के दौरान 4 दिनों में 9 हत्याओं के बाद विधानसभा के पास डबल मर्डर ने एक बार फिर राजधानी को दहला दिया। डबल मर्डर की घटना ने जहां हर किसी की चिंता बढ़ा दी। वहीं इसे लेकर सियासत भी खूब हो रही है। आखिर क्यों डबल मर्डर पर मचा सियासी बवाल।
तो सुना आपने राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के अन्य जगहों पर हो रहे अपराध को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा और नेता प्रतिपक्ष चरण दासमहंत को। दोनों अनुभव और अनुभवहीनता की सरकार पर एक दूसरे के कार्यकाल की घटनाओं को गिना रहे हैं। दिवाली के दौरान चार दिनों में 9 मर्डर की वारदातों को लेकर बवाल थमा भी नहीं था। इसके पहले बलौदाबाजार से लेकर कवर्धा, बलरामपुर, सूरजपुर और जशपुर की घटनाओं पर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल ही रहा था।.अब रायपुर में विधानसभा के करीब डबल मर्डर की घटना ने सियासी उफान और भी तेज कर दिया। ऐसा इसलिए भी क्योंकि घटना के कुछ ही घंटे पहले विधानसभा सत्र का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। यही वजह है कि विपक्ष ने एक बार फिर अपराध की घटना को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने अपराध की घटनाओं को लेकर राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
CG Law & Order News : नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के आरोपों पर गृह मंत्री विजय शर्मा और मंत्री टंकराम वर्मा का ने पलटवार किया।
छत्तीसगढ़ में अपराधियों का लगातार बेलगाम होना न सिर्फ डरा रहा है। बल्कि अपराध की बढ़ती घटनाओं की सबसे बड़ी वजह भी यही है। ऐसे में सियासी वार पलटवार से अलग अपराध की घटनाओं पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सख्त कार्रवाई हो। ताकि कम से कम अब आगे ऐसे हालात न हो यही उम्मीद है।