CGPSC Result: पूर्व कलेक्टर ने उजागर की CGPSC की एक और गड़बड़ी! सरकार से की CBI जांच की मांग

CGPSC Result : पीएससी के मुख्य परीक्षा में शहीद हनुमान सिंह के बारे में पूछा गया, लेकिन एक छात्र ने शहीद वीर नारायण सिंह के बारे में जवाब लिखा इसके बावजूद भी उन्हें नंबर दे दिया गया ।

  •  
  • Publish Date - September 19, 2023 / 04:41 PM IST,
    Updated On - September 19, 2023 / 04:41 PM IST

OP Chaudhary on CGPSC Result: रायपुर। बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने एक बार फिर CGPSC की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने CGPSC की एक और गड़बड़ी को उजागर करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इसकी CBI जांच की मांग की है । एक प्रेस कांफ्रेंस में ओपी चौधरी ने कहा कि पीएससी में कई तरह की धांधलियां उजागर हो चुकी है। इस बार की पीएससी के मुख्य परीक्षा में शहीद हनुमान सिंह के बारे में पूछा गया, लेकिन एक छात्र ने शहीद वीर नारायण सिंह के बारे में जवाब लिखा इसके बावजूद भी उन्हें नंबर दे दिया गया ।

read more:  LIC Policy Revival Process: अगर आपकी भी एलआईसी पॉलिसी हो गई है लैप्स, तो जल्दी करें ये काम नहीं तो भुगतना पड़ेगा खामियाजा, यहां देखें

उन्होंने कहा कि इसी तरह अन्य कई प्रश्नों में गलत जवाब देने वालों को नंबर दिया गया है।गणित के एक सवाल में गलत उत्तर वाले को 4 में से 4 नंबर दिया गया है । वहीं सही उत्तर लिखने वाले को 4 में 3 अंक दिया गया है । उन्होंने इसमें सरकार के चहेतों को चयनित कराने की आशंका जाहिर की । उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस पूरी गड़बड़ी की सीबीआई से जांच करने की मांग की है।

read more: Women’s Reservation Bill: महिलाओं को मिलेगा 33 फीसदी आरक्षण, नई लोकसभा भवन में महिला आरक्षण बिल पेश, जानें इस अधिनियम की बड़ी बातें 

CGPSC Result update: बता दें कि छत्तीसगढ़ में पीएससी रिजल्ट पर बीजेपी लगातार सवाल खड़े कर रही है, इसके पहले भी बीजेपी ने पीएससी की सीट पर बोली लगाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि चयनित बच्चे राजनीतिक परिवार और ब्यूरोक्रेट्स के परिवार के है तो कोई अपराध नहीं है, बीजेपी के सबूत है तो दें हम जांच कराएंगे। सीएम ने कहा था कि बेहद दुर्भाग्यजनक है, चयनित बच्चे राजनीतिक परिवार के हैं या ब्यूरोक्रेट के हैं ये तो कोई अपराध नहीं है। परिवार से संबंधित होना क्या अयोग्यता का परिचायक है, यादि बीजेपी के पास कोई तथ्य है तो सामने लाए, जांच कराए जाएंगे, चयन में कोई गड़बड़ी है जरूर उसकी जांच कराएंगे, लेकिन ऐसा करके प्रदेश का माहौल खराब नहीं करना चाहिए।