online driving licence In Home: अब नहीं लगाना पड़ेगा RTO के चक्कर, घर बैठे बनाए ड्राइविंग लाइसेंस, ऐसे करें Online आवेदन

online driving licence In Home: अब नहीं लगाना पड़ेगा RTO के चक्कर, घर बैठे बनाए ड्राइविंग लाइसेंस, ऐसे करें Online आवेदन

  •  
  • Publish Date - August 26, 2023 / 02:06 PM IST,
    Updated On - August 26, 2023 / 02:06 PM IST

रायपुर। ghar baithe online driving licence kaise banaye? पुराने फार्मेंट का ड्राइविंग लाइसेंस अन्य प्रदेशों या विदेश में मान्य नहीं किया जाता। इसके बदले आप नए फार्मेंट का स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं, जो अपनी सुरक्षा विशेषताओं के चलते न केवल मजबूत और सुरक्षित है, बल्कि एक देश एक कार्ड के तहत सम्पूर्ण भारत और विदेश में भी स्वीकार्य है।

Read More: MP News : शनिवार को BJP के ये 3 नेता लेंगे मंत्री पद की शपथ, बुंदेलखंड से राहुल लोधी के नाम पर लगी मुहर 

ghar baithe online driving licence kaise banaye? छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do पर जाकर आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपना पुराना फार्मेंट का ड्राइविंग लाइसेंस रिप्लेसमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आवेदन के 8 से 10 दिनों के अंदर नए फार्मेंट का क्यूआर कोड आधारित स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस आवेदक के घर पहुंचाकर दिया जाता है। आवेदक को उनका स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस पोस्ट से भेजने की जानकारी अब एसएमएस और वाट्सएप मैसेज से भी दी जाती है। छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग के ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ योजना के तहत अब तक प्रदेश में 22 लाख से अधिक स्मार्ट डीएल/आरसी घर पहुंचाकर दिए जा चुके है।

Read More: नए महीने में बनने जा रहे बड़े राजयोग, शुक्र समेत ये 5 ग्रह बदलेंगे अपनी चाल, 4 राशियों के जातकों के खुल जाएंगे भाग्य 

यूं बनवा सकेंगे नए फार्मेंट का QR आधारित डीएल

• आपको सबसे पहले https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do वेबसाइट पर जाना होगा।
• अब आपको छत्तीसगढ़ राज्य सलेक्ट करना होगा।

• अब आपके सामने एक विंडो ओपन होगी।

• यहां पर दाहिनी ओर मेन्यू बार में Apply Online पर क्लिक करें।

• इसके बाद Services on Driving Licence (Renewal/Duplicate/Aedl/Others) दिखेगा जिसमे replacement of driving license पर क्लिक करें।

फिल करें ये डिटेल

अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी। यहां पर आपको फिर से राज्य की डिटेल के बारे में पूछा जाएगा। अब अपने लाइसेंस वाले राज्य को सलेक्ट करें। इसके बाद Countinue के बटन पर क्लिक करें और अपने आधार कार्ड से संबंधित जानकारी दें। इसके बाद प्रोसिड पर क्लिक करना होगा।

Read More: Raksha Bandhan 2023: रक्षा बंधन पर महिलाओं को बड़ी सौगात, इस राज्य की सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान 

ड्राइविंग लाइसेंस की मिलेगी जानकारी

अब आपके सामने आपके डीएल की पूरी जानकारी होगी। इसके नीचे आपको मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का भी विकल्प दिखाई देगा। इसके बाद में आपको अपना आधार नंबर और ओटीपी एंटर करना होगा। अब आपका डीएल अपेडट हो जाएगा।

Read More: Sas Damad News: बहन के साथ मां का भी रखना होगा ख्याल, सालों की थी ऐसी डिमांड, बाथरूम में संदिग्ध हालत में मिला दामाद

हेल्पलाईन नंबर से संपर्क कर सुविधा का ले सकते है लाभ

परिवहन विभाग द्वारा बताया गया है कि ‘तुंहर सरकार, तुंहर द्वार’ सेवा को और अधिक सुलभ बनाने के लिए विभाग द्वारा एक हेल्पलाईन नम्बर 75808-08030 जारी किया गया है, जो सभी कार्य दिवसों में प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कार्य करते हुए जानकारी प्रदान करता है।

Read More: Sagar News: दबंगो ने दिखाई दबंगई दलित युवक की पीट-पीट कर की हत्या, महिला को भी निर्वस्त्र कर पीटा, जानिए क्या है पूरा मामला 

स्मार्ट डीएल में 7 सुरक्षा विशेषताएं

नए फार्मेंट के क्यू आर आधारित स्मार्ट कार्ड आधारित ड्राइविंग लाइसेंस सात सुरक्षा विशेषाताओं से युक्त है। जिनमें यूवी प्रतीक, सीरियल नंबर, गिलोच पैटर्न, माइक्रो टेक्स्ट, हॉट-स्टैंप्ड होलोग्राम, क्यूआर कोड और ऑप्टिकली वेरिएबल इंक शामिल है।

Read More: Petrol Diesel Price today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें आपके शहर में क्या है रेट 

यदि आप पहली बार बना रहे हैं

यदि आप पहली बार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं तब भी आपको परिवहन कार्यालय जाने की जरूरत नहीं हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए जगह-जगह परिवहन सुविधा केंद्र खोले हैं। वहां जाकर या स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और तत्काल लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते है । लर्निंग लाइसेंस बनने के एक महीने के बाद आपको निर्धारित तिथि पर परिवहन कार्यालय पहुंचकर गाड़ी चला कर ड्राइविंग टेस्ट देना होगा ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें