Onion Price: रायपुर में इस जगह 25 रुपए किलो में बिक रही प्याज, आप भी उठा सकते हैं लाभ

Onion Price in raipur: रायपुर में थोक में प्याज 50 से 55 रुपए और चिल्हर में 70 से 80 रुपए किलो बिक रहा है। इस बीच NCCF की तरफ से प्याज की बिक्री की जानकारी मिलते ही सभी जगह भीड़ लग रही है ।

  •  
  • Publish Date - October 31, 2023 / 06:15 PM IST,
    Updated On - October 31, 2023 / 06:16 PM IST

Onion Price in raipur: रायपुर। प्याज के बढ़ते दाम के बीच भारत सरकार द्वारा सं​चालित केंद्रीय संस्था नेशनल कॉऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया ने रायपुर में लोगों को राहत देते हुए 25 रुपए किलो की दर से प्याज बेचना शुरू कर दिया है। रायपुर में थोक में प्याज 50 से 55 रुपए और चिल्हर में 70 से 80 रुपए किलो बिक रहा है। इस बीच NCCF की तरफ से प्याज की बिक्री की जानकारी मिलते ही सभी जगह भीड़ लग रही है ।

read more: New Voters Of CG: प्रदेश में इस बार इतने लाख नए वोटर्स करेंगे वोट.. कुल मतदाताओं के बीच ये तादात उलट-पलट सकती है सरकार

हमारे संवाददाता स्टार जैन ने NCCF की ओर से बिक्री किए जा रहे प्याज की दुकान का जायजा लिया…लोगों का कहना है कि ये जमाखोरी का नतीजा है कि प्याज के दाम बढ़े हैं…वहीं कुछ लोग इसी राजनीतिक फायदे की योजना करार दे रहे हैं। और क्या कहना है लोगों का प्याज को लेकर आईए देखते हैं-

read more:  सोनभद्र में सन नदी में तीन लोग बहे, गोताखोरों की टीम कर रही तलाश