नए बस स्टैण्ड में पहले ही दिन खुली व्यवस्थाओं की पोल, पीने के पानी की मशीनें बंद, प्यास बुझाने भटकते रहे यात्री

नए बस स्टैण्ड में पहले ही दिन खुली व्यवस्थाओं की पोल । On the very first day at the new bus stand, the poles of the arrangements were open

  •  
  • Publish Date - November 15, 2021 / 08:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

रायपुरः राजधानी रायपुर के भांठागांव चौक में 50 करोड़ रुपए की लागत से अन्तर राज्यीय बस स्टैंड का निर्माण कराया गया है। आज से इस बस स्टैंड से आवागमन की शुरुआत हो गई है। लेकिन पहले ही दिन नए बस स्टैण्ड में अव्यवस्था का आलम सामने आया है।

READ MORE : ‘जिंदगी तो बस अपने दम पर जी जाती है’, रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव के बेटे का वीडियो वायरल 

बस स्टैण्ड के एक हिस्से में पानी नहीं आ रहा है। वहीं दूसरी ओर तीसरे फ्लोर के सभी बाथरूम और पीने के पानी की मशीनें बंद पड़ी हुई है। लिहाजा यात्रियों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा हैं।