CM Baghel on death Aniversary of Rajiv Gandhi : रायपुर । भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज पुण्य तिथि है। देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ में उनके नाम पर चल महत्वांकाक्षी योजनाओं के तहत प्रदेश सरकार ने 1 हजार 804 करोड़ से ज्यादा की राशि आज किसान, मजदूर और भूमिहीनों के खाते में ट्रांसफर की। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत खरीफ वर्ष 2021-22 की पहली किस्त के तहत 1 हजार 720 करोड़ से ज्यादा की राशि किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की गई।
राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमि मजदूर न्याय योजना के तहत 71 करोड़ 8 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए. गोधन न्याय योजना के तहत प्रदेश के पशुपालकों, गोठान समितियों और महिला समूहों को 13 करोड़ 31 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए। सीएम हाउस से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत 26 लाख 68 हजार किसान, मजदूर और भूमिहीनों के खाते में ये राशि पहुंचाई. इसके बाद सीएम बघेल ने दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में राज्य के विकास कार्यों और योजनाओं की एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया।
ED raid update: अनवर ढेबर के तीन करीबियों के 6…
5 hours ago