NSUI Protest In Atal University : NSUI ने किया अटल यूनिवर्सिटी का घेराव, नारेबाजी करते हुए की कुलपति के इस्तीफे की मांग

NSUI Protest In Atal University : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में NSUI ने आज अटल यूनिवर्सिटी का घेराव कर कुलपति के खिलाफ जमकर पर्चे उड़ाएं

  • Reported By: Jitendra Thawait

    ,
  •  
  • Publish Date - September 28, 2024 / 05:03 PM IST,
    Updated On - September 28, 2024 / 05:25 PM IST

बिलासपुर : NSUI Protest In Atal University : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में NSUI ने आज अटल यूनिवर्सिटी का घेराव कर कुलपति के खिलाफ जमकर पर्चे उड़ाएं और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान नारेबाजी करते हुए कुलपति के इस्तीफे की भी मांग की। दरअसल, आक्रोशित NSUI प्रदर्शनकारियों ने सीधे तौर पर प्रबंधन के खिलाफ आरोप लगाते हुए बताया कि, कुलपति के संरक्षण में यूनिवर्सिटी में राजनीतिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें : Jal Jagar Mahotsav In Gangrel : गंगरेल में 5-6 अक्टूबर को होगा जल-जगार महोत्सव, 108 अमृत सरोवर और परकोलेशन टैंक के पानी से होगा जल अभिषेक 

NSUI नेताओं ने की इस्तीफे की मांग

NSUI Protest In Atal University :  ABVP के कार्यकर्ता क्लासों में सदस्यता अभियान चला रहे हैं और छात्रों पर दबाव बना रहे हैं। दूसरे तरफ इसका विरोध करने वाले छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है, प्रबंधन छात्रों को पुलिस से पिटवा रहा है, जो कतई उचित नहीं है। NSUI नेताओं ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि, शैक्षणिक संस्थान में ऐसी गतिविधियां संचालित होंगी, तो वे इसका पुरजोर विरोध करेंगे और ऐसी गतिविधियां संचालित होने नहीं देंगे। इसके साथ ही NSUI नेताओं ने कुलपति पर सीधे तौर पर ABVP को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की भी मांग की। NSUI नेताओं ने इसमें सुधार नहीं होने पर आगे उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp