CM Sai Minute To Minute program
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज 11वां दिन है। आज भी सदन में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। वहीं सदन में आज अवैध रेत उत्खनन पर भी चर्चा हुई। सवाल का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बड़ा ऐलान किया है। मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नि:शुल्क रेत देने की घोषणा की है।
वहीं अब सीएम साय ने भी जानकारी दी है। सीएम साय ने कहा कि PM आवास के हितग्राही फ्री में रेत ले जाएंगे, PM आवास के हितग्राहियों को रायल्टी नहीं लगेगा।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के सवाल पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि गांव वालों को खुद के उपयोग के लिए प्रधानमंत्री आवास बनाने छोटे ट्रेक्टर से रेत निःशुल्क दिया जाएगा। बता दें कि कांग्रेस विधायक शेषराज हरवंश ने सदन में अवैध रेत खनन का मामला सदन में उठाया।