दुर्ग में अब चौक-चौराहों में लगेंगे गुंडे-बदमाश की फोटो वाले होर्डिंग, अपराधियों के बारे में सबको चलेगा पता

hoardings with photos of goons and criminals: बता दें कि जिले में 23 थानों में अपराधियों के फोटो वाले होडिंग्स लगने शुरू हो चुके हैं। सबसे ज्यादा गुंडा बदमाश दुर्ग कोतवाली, मोहननगर, भिलाई के छावनी, सुपेला, खुर्सीपार, नंदिनी, वैशालीनगर में है।

  •  
  • Publish Date - July 6, 2024 / 09:00 PM IST,
    Updated On - July 6, 2024 / 09:01 PM IST

दुर्ग।hoardings with photos of goons and criminals जिले के गुंडे बदमाशों की दबंगई खत्म करने के लिए अब दुर्ग जिले के हर थानों के बाद अब चौक-चौराहों में भी गुंडे बदमाशों के फोटो वाले होर्डिंग लगेंगे। ताकि इससे अपराधियों की सामाजिक छवि लोगों के सामने आए। दुर्ग पुलिस जिले में गुंडेगर्दी खत्म करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

दुर्ग जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने अपराधियों को सबक सिखाने एक नए अभियान की शुरुआत की है। वहीं इधर खबर यह भी है कि कई गुंडे बदमाश अब अपनी फोटो हटवाने के जुगाड़ में भी लग गए हैं। हालाकि एसपी जितेन्द्र शुक्ला लगातार मीटिंग लेकर अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी में जुटे हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 527 गुंडा बदमाश हैं जिसमें से 446 हाजिर है और 38 जेल में हैं, जबकि 43 अभी भी फरार चल रहे हैं।

जिले के एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने कहा है कि थानों में गुंडे बदमाशों की सूची को अपडेट करने के साथ ही उनके फोटो के बड़े होडिंग्स बनाकर थाना कैंपस में लगाने को कहा गया है। ताकि अपराधी अपराध करने से पहले सोचे कि उसकी छवि कैसी बनेगी। वहीं गुंडे बदमाशों ने जिस क्षेत्र में दहशत बनाई है। उसी एरिया के चौक-चौराहों में भी उसकी होडिग्स लगाई जाएगी ताकि लोगों के बीच उनकी दहशत खत्म हो और सामाजिक छवि खराब होने के डर से वे भी सुधर जाएं।

बता दें कि जिले में 23 थानों में अपराधियों के फोटो वाले होडिंग्स लगने शुरू हो चुके हैं। सबसे ज्यादा गुंडा बदमाश दुर्ग कोतवाली, मोहननगर, भिलाई के छावनी, सुपेला, खुर्सीपार, नंदिनी, वैशालीनगर में है।

read more: Ind Vs Zim 1st T20 Match : हरारे में हारी टीम इंडिया..! 102 रनों पर ढेर हुए भारतीय खिलाड़ी, जिम्बाब्वे ने 13 रन से जीता मैच

read more:  देश के हर जिले में सहकारी बैंक, दूध उत्पादक संघ स्थापित करने की योजना: अमित शाह