रायपुर: Raipur News रायपुर के संतोषी नगर इलाके में लगातार हो रहे सड़क हादसों से हो रही मौत के विरोध में स्थानीय रहवासियों और प्रयास एजुकेशन संस्था के बच्चो ने क्षेत्रीय भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल और शहर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। स्थानीय रहवासियों ने ज्ञापन में मांग की कि बस्तर जाने और आने वाली भारी वाहनों के शार्टकट रास्ते से चोरी छिपे रिहायशी बस्ती से जाने पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए।
Raipur News स्थानीय रहवासियों के मुताबिक बस्तर जाने वाले भारी वाहन हाइवे का रास्ता न अपनाकर शार्टकट रास्ता अपनाते है जो संतोषी नगर जैसे भीड़भाड़ वाले रिहायशी इलाके में चोरी छिपे घुस जाते है जो पुलिस के डर से जल्दी रास्ता क्रॉस करने के लिए काफी तेजी से वाहन चलाते है जिससे वहां शॉपिंग में आई महिला पुरुष समेत ट्यूशन और स्कूल आने जाने वाले बच्चों को काफी खतरा बना रहता है।
Read More: चानक मोटर गैरेज में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुआ लाखों के सामान, मची अफरातफरी
रविवार को भी देवपुरी निवासी एक महिला जो अपने पति के साथ बाइक से घर जा रही थी जिसे एक भानुप्रतापपुर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे पहले भी सड़क हादसों में कई लोग अपनी जा गवां चुके है।