बिना अनुमति के धरना-प्रदर्शन करने पर अब होगी कार्रवाई, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

प्रदेश में अब धरना प्रदर्शन से पहले लेनी होगी अनुमति : Now action will be taken for protesting without permission in chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - April 24, 2022 / 04:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

रायपुरः राजधानी रायपुर समेत प्रदेश केक विभिन्न जिलों में चल रहे विभिन्न संगठनों के प्रदर्शन को लेकर अब प्रशासन सख्त हो गई है। गृह विभाग ने धरना प्रदर्शन के लिए अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया है। बिना अनुमति के निजी, सार्वजनिक, धार्मिक, राजनैतिक धरना प्रदर्शन करने पर अब कार्रवाई होगी। इस संबंध में राज्य सरकार के गृह विभाग ने रविवार को आदेश जारी किया है।

Read more :  छत्तीसगढ़ में 23 ट्रेनों के कैंसिल करने पर CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- मैंने तो बहुत पहले ही कहा था कि… 

वहीं गृह विभाग ने आदोलंन से संबंधित अनुमति के लिए एक फॉर्मेट भी जारी किया है। जिसमें विभिन्न नियमों और शर्तों की जानकारी दी गई है। इसके साथ ही आदोंलन में शामिल शामिल होने वाले 10 प्रमुख व्यक्तियों का नाम और उनका पद एंव मोबाइल नंबर की भी जानकारी प्रशासन भी प्रशासन को देनी होगी। गृह विभाग ने प्रदेश के सभी कलेक्टर और एसपी को इस संबंध में पत्र भेज दिया है।

Read more :  युवती को फ्लैट दिखाने के बहाने बुलाकर रियल स्टेट एजेंट ने कहा कपड़े उतारो, फिर वीडियो बनाकर किया गंदा काम 

बता दें कि राजधानी रायपुर में कुछ संगठन बिना अनुमति के प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अनुमति की प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है।