Now 40% discount in land guide line rates

भूपेश सरकार का बड़ा निर्णय, भूमि गाइड लाइन दरों में अब मिलेगी 40 प्रतिशत की छूट, अधिसूचना जारी

भूपेश सरकार का बड़ा निर्णय, भूमि गाइड लाइन दरों में अब मिलेगी 40 प्रतिशत की छूट : Now 40% discount in land guide line rates

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : February 7, 2022/9:04 pm IST

रायपुरः 40% discount in land guide line rates छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से भूमि के बाजार मूल्य के दरों में अब 40 प्रतिशत तक की छूट दिए जाने का आदेश जारी किया गया है। भूमि के क्रय पर इस विशेष छूट का लाभ राज्य के लोग 31 मार्च 2022 तक उठा सकेंगे। इससे पूर्व गाइड लाइन की दरों में 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही थी।

Read more : अगले सप्ताह खुलेगा 5 राशियों की किस्मत का ताला, नौकरी और बिजनेस में होगा लाभ, बरसेगी भगवान सूर्यदेव की कृपा 

40% discount in land guide line rates गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में एक फरवरी को आयोजित केबिनेट की बैठक में चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 की शेष अवधि के लिए मार्केट वेल्यू गाइड लाइन की दरों को 30 प्रतिशत के स्थान पर घटाकर 40 प्रतिशत किए जाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप केबिनेट के इस निर्णय के परिपालन में वाणिज्यिक कर पंजीयन विभाग मंत्रालय द्वारा आज 7 फरवरी को गाइड लाइन दर में 40 प्रतिशत की छूट दिए जाने का आदेश विधिवत जारी किया गया।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

जारी आदेश के तहत नगर निगम एवं उनके निवेश क्षेत्र की संपत्तियों के मामले में मार्केट वेल्यू गाइड लाइन की दरों को वित्तीय वर्ष 2021-22 की शेष अवधि के लिए 30 प्रतिशत के स्थान पर 40 प्रतिशत की छूट दी गई है।