‘महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता बोलने की बाध्यता नहीं’ कालीचरण महराज के बाद सामने आया संत रितेश्वर महाराज का बड़ा बयान

कालीचरण महराज के बाद सामने आया संत रितेश्वर महाराज का बड़ा बयान! Not obliged to call Mahatma Gandhi is father of the nation

  •  
  • Publish Date - April 8, 2022 / 11:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

रायपुर: Sant Riteshwar Maharaj Statement  वृंदावन आनंद धाम के संत रितेश्वर महाराज रायपुर पहुंचे। कालीचरण महाराज के विवाद पर उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता बोलने की बाध्यता नहीं है। देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है।

Read More: वाटर रिचार्जिंग सिस्टम की एक नई योजना ला रही केंद्र सरकार, सीएम बघेल बोले- हमें खुशी है छत्तीसगढ़ मॉडल को अपनाया जा रहा

father of the nation उन्होंने महात्मा गांधी को लेकर कालीचरण के दिए बयान पर कहा कि साधु-संतों की ये भाषा नहीं है। भाषा की मर्यादा होनी चाहिए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्व वाले बयान पर कहा कि मैं संत होने के नाते इस बयान से सहमत नहीं हूं।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने 251 नवविवाहितों को दिया आशीर्वाद, नारायणपुर को दी 128 करोड़ रुपए की सौगात

उन्होंने कहा कि आज पार्टियों को शासन करना है तो दल से ऊपर उठकर सोचना होगा। राष्ट्रवाद कहते ही लोग बीजेपी से जोड़ देते हैं। आप भी राष्ट्रवाद की बात करो।

Read More: कांग्रेस ने अब तक खैरागढ़ को जिला बनाने का अपना वादा क्यों नहीं निभाया? केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का सवाल