Nominations of 11 candidates for Bastar Lok Sabha constituency valid for the first phase

Lok Sabha Election-2024 : पहले चरण के लिए बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए 11 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी जानकारी

Lok Sabha Election-2024 : लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण के लिए बस्तर लोकसभा क्षेत्र के कुल 11 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विधिमान्य

Edited By :  
Modified Date: March 30, 2024 / 06:29 AM IST
,
Published Date: March 30, 2024 6:29 am IST

रायपुर : Lok Sabha Election-2024 : लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण के लिए बस्तर लोकसभा क्षेत्र के कुल 11 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कुल 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किए थे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा के उपरांत बस्तर लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन के लिए अब 11 अभ्यर्थी शेष हैं। प्रथम चरण के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च 2024 है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल 2024 को मतदान होगा।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha chunav 2024: भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए मतदान का समय किया निर्धारित, यहां देखें किस समय तक डाले जाएंगे वोट 

दूसरे चरण के लिए अब तक कोई नामांकन नहीं

Lok Sabha Election-2024 :  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना कंगाले ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत द्वितीय चरण के लिए गुरूवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। द्वितीय चरण अंतर्गत महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिये अभी तक किसी भी अभ्यर्थी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। द्वितीय चरण अंतर्गत 4 अप्रैल 2024 तक अभ्यर्थी नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 5 अप्रैल को होगी और 8 अप्रैल तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। द्वितीय चरण के लिए 26 अप्रैल 2024 को मतदान होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp