No Guidelines for Passenger Buses and Trains in Third Wave of Covid 19

कोरोना की तीसरी लहर में बसों और ट्रेनों के लिए कोई गाइडलाइन नहीं, पूरी क्षमता के साथ हो रहा संचालन

कोरोना की तीसरी लहर में बसों और ट्रेनों के लिए कोई गाइडलाइन नहीं! No Guidelines for Passenger Buses and Trains in Third Wave of Covid 19

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : January 14, 2022/11:29 pm IST

रायपुर: No Guidelines for Passenger Buses छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर में यात्री बसों और ट्रेन के लिए कोई नई गाइडलाइन अब तक नहीं जारी की गई है। बसों और ट्रेनों में यात्री पूरी क्षमता के साथ यात्रा कर रहे हैं, उन्हें कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है। अगर हम केवल छत्तीसगढ़ की बात करें तो कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार के करीब पहुंच गई है। इसमें से करीब 8 हजार संक्रमित तो केवल राजधानी रायपुर के ही हैं।

Read More: पेंसिल तोड़ देने पर गुस्साया छात्र, किया दूसरे छात्र पर चाकू से हमला

No Guidelines for Passenger Buses ऐसी स्थिति में राज्य सरकार को कोरोना की पहली और दूसरी लहर की तर्ज पर तीसरी लहर में भी नई गाइडलाइन जारी करनी चाहिए। लेकिन अब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। लगभग यही हालत ट्रेनों की भी है।

Read More: नर्सिंग कालेजों में प्रदर्शक और सहायक प्राध्यापकों की सीधी भर्ती पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, इस वजह से लगाई गई थी याचिका

वहीं, बस ऑपरेटर्स का कहना है कि कोरोना के डर और ठंड की वजह से वैसे ही यात्री कम हैं। इसके बाद भी स्वत: संज्ञान लेते हुए पुरानी गाइडलाइन के मुताबिक सवारी की क्षमता 50 फीसदी कर दी है। इस पर कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे का कहना है कि अगर कोई उल्लंघन करेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Read More: शिक्षा विभाग में 366 करोड़ के भ्रष्टाचार की कथित डायरी मामले में मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम का बड़ा बयान, कहा- फर्जी है डायरी