राजनांदगांव: President Deepali Jain जिले के छुईखदान नगर पंचायत अध्यक्ष दीपाली जैन के खिलाफ अविश्वास लाया गया है। बीजेपी के ही 6 पार्षदों ने अपने अध्यक्ष के खिलाफ वोट किया, जिससे नगर पंचयत अध्यक्ष को पद से हटना पड़ा। आविश्वास प्रस्ताव में 15 में से 12 मत नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ पड़े।
President Deepali Jain 15 वार्ड वाले नगर पंचायत छुईखदान में 9 पार्षद बीजेपी के और 6 पार्षद कांग्रेस के निर्वाचित होकर आए थे। लेकिन पिछले 2 सालों से अध्यक्ष और पार्षदों के बीच तालमेल की कमी साफ दिखाई देने लगी थी। इसके चलते छुईखदान के विकास की गति धीमी हो गई।
वहीं बीच-बीच में कमीशनखोरी की बात भी उठने लगी थी। यही मुद्दा नगर पंचायत अध्यक्ष को पद छोड़ने के लिए हावी रहा। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दीपाली जैन ने कहा कि 9 में से 3 पार्षद पार्टी के साथ खड़े रहे, बाकी पार्टी से गद्दारी करके पार्टी का नाम खराब किया हैं।
वहीं अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नगर पंचायत के सीएमओ प्रमोद कुमार शक्ला ने कहा कि आविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित हो गया है और अध्यक्ष अपने पद से हट गई है।