नगर पंचायत अध्यक्ष दीपाली जैन के खिलाफ भाजपा पार्षदों ने ही किया वोट, हटना पड़ा पद से

दीपाली जैन के खिलाफ भाजपा पार्षदों ने ही किया वोट! No Confidence Motion Passed against Nagar Panchayat President Deepali Jain

  •  
  • Publish Date - March 7, 2022 / 11:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

राजनांदगांव: President Deepali Jain जिले के छुईखदान नगर पंचायत अध्यक्ष दीपाली जैन के खिलाफ अविश्वास लाया गया है। बीजेपी के ही 6 पार्षदों ने अपने अध्यक्ष के खिलाफ वोट किया, जिससे नगर पंचयत अध्यक्ष को पद से हटना पड़ा। आविश्वास प्रस्ताव में 15 में से 12 मत नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ पड़े।

Read More: IBC24 ‘शक्ति सम्मान’: राज्यपाल अनुसुईया के हाथों सम्मानित हुई उत्कृष्ट कार्य करने वाली 19 महिलाएं

President Deepali Jain 15 वार्ड वाले नगर पंचायत छुईखदान में 9 पार्षद बीजेपी के और 6 पार्षद कांग्रेस के निर्वाचित होकर आए थे। लेकिन पिछले 2 सालों से अध्यक्ष और पार्षदों के बीच तालमेल की कमी साफ दिखाई देने लगी थी। इसके चलते छुईखदान के विकास की गति धीमी हो गई।

Read More: अनमोल इंडिया चिटफंड कंपनी की संपत्ति होगी नीलाम, 17000 लोगों ने किया था 25 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश

वहीं बीच-बीच में कमीशनखोरी की बात भी उठने लगी थी। यही मुद्दा नगर पंचायत अध्यक्ष को पद छोड़ने के लिए हावी रहा। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दीपाली जैन ने कहा कि 9 में से 3 पार्षद पार्टी के साथ खड़े रहे, बाकी पार्टी से गद्दारी करके पार्टी का नाम खराब किया हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आगाज, राज्यपाल ने अपने ​अभिभाषण में की छत्तीसगढ़ मॉडल की तारीफ

वहीं अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नगर पंचायत के सीएमओ प्रमोद कुमार शक्ला ने कहा कि आविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित हो गया है और अध्यक्ष अपने पद से हट गई है।

Read More: बजट भाषण…बहिष्कार पर बवाल! विपक्षी दल में किसी भी कदम, किसी भी विरोध या रणनीति को लेकर एकराय नहीं?