Niti Aayog Delta Ranking 2022: Narayanpur District Delta Ranking 2022

डेल्टा रैंकिंग में नारायणपुर जिले ने फिर दिखाया दम, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण में टॉप 5 में शामिल

सितम्बर माह में बेहतरीन कार्य करने के लिए नारायणपुर जिले को देश में 14वां स्थान दिया गया है। Niti Aayog Delta Ranking 2022

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : November 15, 2022/9:34 am IST

नारायणपुर: Niti Aayog Delta Ranking 2022 आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत नीति आयोग द्वारा प्रतिमाह जारी किए जाने वाले डेल्टा रैंकिंग सितम्बर माह में बेहतरीन कार्य करने के लिए नारायणपुर जिले को देश में 14वां स्थान दिया गया है। वहीं, स्वास्थ्य एवं पोषण और शिक्षा के क्षेत्र में सितम्बर महीने में जारी डेल्टा रैंकिंग में नारायणपुर जिले को 14 वां स्थान प्राप्त हुआ है। इसके अलावा नारायणपुर को कृषि के क्षेत्र में 19वां, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास में 75वां और बुनियादी ढांचे में 93वां स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि समग्र आकलन में जिले को इस माह 14वां स्थान मिला है।

Read More: अचानक कोई जरूरी वस्तु नहीं मिलने से परेशान हो सकते हैं ये राशि के लोग, जानिए अन्य राशि वालों का क्या है हाल

Niti Aayog Delta Ranking 2022 आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत प्रतिमाह जारी किए जाने वाले डेल्टा रैंकिंग में सुधार के लिए कलेक्टर द्वारा नियमित रूप से सभी विभागों की समीक्षा किया जा रहा है। वहीं सभी संबंधित विभागों अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देते हुए नियमित रूप से कार्यों की समीक्षा कर ससमय डाटा पोर्टल पर अपलोड कराने के निर्देश दिये गये हैं।

Read More: Gujarat Assembly elections 2022: भाजपा ने किया सीएम फेस का ऐलान, अमित शाह ने बताया कौन होगा प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री

इसके पूर्व अगस्त 2022 के लिए जारी की गयी चौम्पियन ऑफ चेंज डेल्टा रैंकिंग में छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले का परफॉर्मेंस बेहतर रहा है। देश में घोषित 112 आकांक्षी जिलों में से ओवरऑल परफॉर्मेंस श्रेणी में शीर्ष पांच जिलों में छत्तीसगढ़ के आकांक्षी जिलों में शामिल घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर जिला पांचवें स्थान पर रहा। वहीं स्वास्थ्य और पोषण श्रेणी में नारायणपुर जिले का स्थान दूसरा, शिक्षा श्रेणी के आधार पर जारी मासिक डेल्टा रैकिंग में नारायणपुर जिला चौथे स्थान पर, नीति आयोग द्वारा जारी रैंकिंग में जिले को ओवरऑल परफॉर्मेंस पांचवे स्थान, स्वास्थ्य व पोषण में दूसरे स्थान तथा शिक्षा में चौथे स्थान मिला था।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक