रायपुरः NH Walkathon 2024 विश्व हृदय दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर में NHMMI हॉस्पिटल और IBC24 की ओर से वॉकथॉन का आयोजन किया गया। लोगों को दिल की सेहत के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हुए आयोजन में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रायपुर एसएसपी डॉ. संतोष कुमार सिंह ने इस वॉकथॉन को झंडी दिखाई, जो शहर के भगत सिंह चौक से शुरू होकर तेलीबांधा होते हुए वापस वहीं पर समाप्त हई।
NH Walkathon 2024 : NHMMI हॉस्पिटल और IBC24 के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल भी शामिल हुए। इस आयोजन को लेकर खुशी जाहिर करते हुए मंत्री जायसवाल ने कहा की ये अच्छा संकेत है कि लोग अपनी सेहत के प्रति जागरुक हो रहे हैं। इस वॉकथॉन में स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स के अलावा युवा, बुजुर्ग और व्यापार जगत से जुड़े लोग भी शामिल हुए। कार्पोरेट जगत से जुड़ें लोगों ने भी खुले दिल से इस आयोजन की सराहना की।
वॉकथॉन में शामिल लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कई युवाओं इस वॉकथन के बाद रोज पैदल चलने का संकल्प भी लिया। वॉकथन की समाप्ति पर आयोजन से जुड़े लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने आगे भी ऐसे आयोजन करते रहने की बात कही। इस अवसर पर आईबासी24 की टीम भी मौजूद रही।