NH Walkathon 2024: वर्ल्ड हॉर्ट-डे पर रायपुर में एनएच वॉकथॉन का आयोजन, हृदय के प्रति जागरूकता के लिए दौड़ें रायपुरियंस

वर्ल्ड हॉर्ट-डे पर रायपुर में एनएच वॉकथॉन का आयोजन, NH Walkathon 2024: NHMMI Hospital organized Raipur Walkathon

  •  
  • Publish Date - September 28, 2024 / 11:24 AM IST,
    Updated On - September 28, 2024 / 11:33 AM IST

रायपुरः NH Walkathon 2024 विश्व हृदय दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर में NHMMI हॉस्पिटल और IBC24 की ओर से वॉकथॉन का आयोजन किया गया। लोगों को दिल की सेहत के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हुए आयोजन में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रायपुर एसएसपी डॉ. संतोष कुमार सिंह ने इस वॉकथॉन को झंडी दिखाई, जो शहर के भगत सिंह चौक से शुरू होकर तेलीबांधा होते हुए वापस वहीं पर समाप्त हई।

Read More : FIR on Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ होगी FIR, कोर्ट ने दिया आदेश, जानिए क्या है मामला

NH Walkathon 2024 : NHMMI हॉस्पिटल और IBC24 के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल भी शामिल हुए। इस आयोजन को लेकर खुशी जाहिर करते हुए मंत्री जायसवाल ने कहा की ये अच्छा संकेत है कि लोग अपनी सेहत के प्रति जागरुक हो रहे हैं। इस वॉकथॉन में स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स के अलावा युवा, बुजुर्ग और व्यापार जगत से जुड़े लोग भी शामिल हुए। कार्पोरेट जगत से जुड़ें लोगों ने भी खुले दिल से इस आयोजन की सराहना की।

Read More : Best LIC Scheme : LIC की इस योजना का आप भी उठाएं लाभ.. हर महीने मिलेंगे 12 हजार रुपए, बस करना होगा ये काम 

वॉकथॉन में शामिल लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कई युवाओं इस वॉकथन के बाद रोज पैदल चलने का संकल्प भी लिया। वॉकथन की समाप्ति पर आयोजन से जुड़े लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने आगे भी ऐसे आयोजन करते रहने की बात कही। इस अवसर पर आईबासी24 की टीम भी मौजूद रही।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो