Maitri Bagh Zoo Bhilai News भिलाई। प्रदेश के सबसे बड़े जू मैत्री बाग (Maitri Bagh Zoo Bhilai) में जल्द ही नए मेहमान आएंगे। यहां रायपुर के जंगल सफारी से नए जानवरों को लाने की प्लानिंग की जा रही है। कोविड के बाद मैत्रीबाग में जानवरों का एक्सचेज नहीं हो सका है, जिसके चलते बंगाल टाइगर, गुजरात लायन और लेपर्ड की संख्या कम हो गई है। ऐसे में पर्यटकों को भी खाली पिंजरे देख काफी निराशा हो रही है, लेकिन जल्द ही मैत्रीबाग प्रबंधन इन जानवरो को लाकर फिर एक बार पर्यटकों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरेगा।
51 साल पुराने इस गार्डन में नए मेहमान को लाने के लिए गार्डन प्रबंधन की एक टीम अगले सप्ताह रायपुर के जंगल सफारी जाएगी। अगर बात बन गई तो जल्द ही नए जानवर भिलाई लाए जाएंगे। मैत्रीबाग प्रबंधन और बीएसपी हार्टिकल्चर डिपार्टमेंट के डीजीएम डॉ एनके जैन ने बताया कि उन्होंने रायपुर के अलावा और भी चिड़ियाघर में बात की है, पर उम्मीद है कि रायपुर जंगल सफारी के प्रबंधन से बात जरूर बनेगी।
आपको बता दें कि भिलाई का मैत्रीबाग सोवियत रूस और भारत की मित्रता के प्रतीक के रूप में बनाया गया था। इसे भिलाई इस्पात संयंत्र ने 1972 में तैयार किया था। अविभाजित मध्यप्रदेश में भी इसे सबसे बड़े चिड़ियाघर के रूप में पहचाना जाता था। IBC24 से कोमल धनेसर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें