रायपुर: Charandas Mahant on Budget विधानसभा के बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि इस बार विधानसभा में एक नई शुरुआत हुई है। प्रश्न उत्तर ऑनलाइन मंगाए गए थे। IIT खड़गपुर की रिपोर्ट के मुताबिक विधानसभा के इस प्रयोग से हर साल 4 लाख 50 हजार पन्ने, 2.20 टन कागज की बचत हुई और इससे लगभग 50 पेड़ को कटने से बचाया जा सका है।
Chhattisgarh Vidhan Sabha इसके साथ ही पानी और बिजली की भी बचत हुई है। वर्तमान सत्र में 13 बैठकें होंगी। पूरे सत्र के लिए 114 ध्यानकार्षण की सूचना है। 10 स्थगन प्रस्ताव की सूचना है। साथ ही अब तक एक विधेयक को सदन में पेश किए जाने की सूचना प्राप्त हुई है।
इस अवसर पर विधानसभा की नई डायरी का भी विमोचन किया गया । विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने बताया की छोटे से प्रयास से इतनी बचत हुई है।इसलिए आने वाले समय में विधानसभा के सभी सत्र को पेपरलेस करने की योजना पर काम किया जाएगा।