छत्तीसगढ़ विधानसभा में हुई नई शुरुआत, ऑनलाइन मंगाए गए थे प्रश्न उत्तर, कटने से बचाया 50 पेड़ को: स्पीकर चरणदास महंत

छत्तीसगढ़ विधानसभा में हुई नई शुरुआत, ऑनलाइन मंगाए गए थे प्रश्न उत्तर! New beginning in Chhattisgarh Vidhan Sabha, online questions were asked

  •  
  • Publish Date - March 5, 2022 / 11:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

रायपुर: Charandas Mahant on Budget विधानसभा के बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि इस बार विधानसभा में एक नई शुरुआत हुई है। प्रश्न उत्तर ऑनलाइन मंगाए गए थे। IIT खड़गपुर की रिपोर्ट के मुताबिक विधानसभा के इस प्रयोग से हर साल 4 लाख 50 हजार पन्ने, 2.20 टन कागज की बचत हुई और इससे लगभग 50 पेड़ को कटने से बचाया जा सका है।

Read More: भारतीय खेल प्राधिकरण ने छत्तीसगढ़ में दी 07 खेलो इंडिया सेंटर की मंजूरी, राज्य सरकार के प्रस्ताव पर मिली मंजूरी 

Chhattisgarh Vidhan Sabha इसके साथ ही पानी और बिजली की भी बचत हुई है। वर्तमान सत्र में 13 बैठकें होंगी। पूरे सत्र के लिए 114 ध्यानकार्षण की सूचना है। 10 स्थगन प्रस्ताव की सूचना है। साथ ही अब तक एक विधेयक को सदन में पेश किए जाने की सूचना प्राप्त हुई है।

Read More: जब सलमान खान से पूछा- ‘और शादी’ तो खुद ही बोल पड़े- हो गई, सोनाक्षी सिन्हा के साथ शादी की खबरों के बीच ‘भाई जान’ का बड़ा बयान

इस अवसर पर विधानसभा की नई डायरी का भी विमोचन किया गया । विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने बताया की छोटे से प्रयास से इतनी बचत हुई है।इसलिए आने वाले समय में विधानसभा के सभी सत्र को पेपरलेस करने की योजना पर काम किया जाएगा।

Read More: सामूहिक बलात्कार के दोषी पूर्व मंत्री पॉक्सो कानून से बरी, विरोध में सरकार ने उच्‍च न्‍यायालय में की अपील