पड़ोसी ने विधवा को भेजा प्रेम प्रस्ताव, नहीं किया स्वीकार तो 10 साल की बेटी, ससुर और महिला को उतारा मौत के घाट |neighbour attempt triple murder due to lady refuse love proposal

पड़ोसी ने विधवा को भेजा प्रेम प्रस्ताव, नहीं किया स्वीकार तो 10 साल की बेटी, ससुर और महिला को उतारा मौत के घाट

पड़ोसी ने विधवा को भेजा प्रेम प्रस्ताव, नहीं किया स्वीकार तो 10 साल की बेटी, ससुर और महिला को उतारा मौत के घाट! neighbour attempt triple murder due to lady refuse love proposal

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: September 10, 2021 11:02 pm IST

अंबिकापुर: पति की मौत के बाद वो अपने दस साल की मासूम बच्ची को लेकर बुजुर्ग ससुर के साथ रहती थी। लेकिन पड़ोस में रहने वाले एक हैवान की नजर उसके आबरू पर थी। कई बार उसने विधवा को प्रेम प्रस्ताव भेजा, लेकिन उसने साफ इनकार कर दिया और जब युवक ने हदें पार करने की कोशिश की, तो उसे खूब खरी-खोटी भी सुनाई। लेकिन ये बाद उस हैवान को इतनी चुभ गई कि उसने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए उस महिला के साथ-साथ उसके मासूम बच्चे और ससुर को भी मौत के घाट उतार दिया।

Read More: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के इस बड़े नेता ने थामा भाजपा का दामन, जेपी नड्डा की मौजूदगी में ली पार्टी की सदस्यता

अंबिकापुर जिले के उदयपुर इलाके के लैंगा गांव में हुए सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने किया। पुलिस ने अरविंद नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पुलिस के बताया कि उसने आधी रात पहले महिला की हत्या की और जब बच्चा जाग गया, तो उसे भी मौत के घाट उतारा। इसी बीच बचाने आए ससुर को भी उसने नहीं छोड़ा। पुलिस ने आरोपी से हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है।

Read More: सीएम हाउस में पधारे गजानन, मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना कर की प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की मंगल कामना

 
Flowers