अंबिकापुर: पति की मौत के बाद वो अपने दस साल की मासूम बच्ची को लेकर बुजुर्ग ससुर के साथ रहती थी। लेकिन पड़ोस में रहने वाले एक हैवान की नजर उसके आबरू पर थी। कई बार उसने विधवा को प्रेम प्रस्ताव भेजा, लेकिन उसने साफ इनकार कर दिया और जब युवक ने हदें पार करने की कोशिश की, तो उसे खूब खरी-खोटी भी सुनाई। लेकिन ये बाद उस हैवान को इतनी चुभ गई कि उसने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए उस महिला के साथ-साथ उसके मासूम बच्चे और ससुर को भी मौत के घाट उतार दिया।
अंबिकापुर जिले के उदयपुर इलाके के लैंगा गांव में हुए सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने किया। पुलिस ने अरविंद नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पुलिस के बताया कि उसने आधी रात पहले महिला की हत्या की और जब बच्चा जाग गया, तो उसे भी मौत के घाट उतारा। इसी बीच बचाने आए ससुर को भी उसने नहीं छोड़ा। पुलिस ने आरोपी से हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है।
CG News: सीएम साय ने की आबकारी विभाग के कार्यों…
2 hours ago