चाचा नेहरू की याद में बना ‘नेहरू उद्यान’ उपेक्षा का शिकार, SECL प्रबंधन की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

manendragarh nehru uddyan: एसईसीएल की सेंट्रल हॉस्पिटल कॉलोनी के बच्चों के खेलकूद के लिए पैंतीस साल पहले यह उद्यान बनाया गया लेकिन इस उद्यान पिछले कई सालों से पूरी तरह उपेक्षा का शिकार हो गया है ।

मनेंद्रगढ़: Manendragarh nehru uddyan, देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का आज जन्मदिन है। इनका जन्म 14 नवम्बर 1889 को हुआ था । सभी लोग प्यार से इन्हें चाचा नेहरू कहा करते थे । देश के पहले प्रधानमंत्री की याद में मनेन्द्रगढ़ के आमाखेरवा इलाके में नेहरू उद्यान बनाया गया था ।

एसईसीएल की सेंट्रल हॉस्पिटल कॉलोनी के बच्चों के खेलकूद के लिए पैंतीस साल पहले यह उद्यान बनाया गया लेकिन इस उद्यान पिछले कई सालों से पूरी तरह उपेक्षा का शिकार हो गया है ।

एसईसीएल प्रबंधन न इसके रखरखाव पर ध्यान दे रहा है, न रंगरोगन पर और न ही यहां की साफ सफाई पर । जिसके चलते इस उद्यान में जगह जगह झाड़ियां उग आई हैं। झूले किसी उपयोग के लायक नहीं बचे हैं ।

उद्यान में नेहरू जी की मूर्ति लगी है जहाँ उनके जन्मदिन या पुण्यतिथि पर केवल एक माल्यार्पण कर खानापूर्ति कर ली जाती है । इलाके के पार्षद और यहां रहने वाले लोगो में एसईसीएल प्रबंधन की कार्यशैली को लेकर नाराजगी है ।

read more: नासिक में भाजपा और शरद पवार की पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

read more:  संविधान की प्रति लहराने की राहुल की अवधारणा लातिन अमेरिका से चुराई गई है जिसका उल्टा असर हुआ: फडणवीस