धमतरी में नक्सली ढेर, इस साल छत्तीसगढ़ में 133 वाम उग्रवादी मारे गए

धमतरी में नक्सली ढेर, इस साल छत्तीसगढ़ में 133 वाम उग्रवादी मारे गए

  •  
  • Publish Date - June 23, 2024 / 11:30 PM IST,
    Updated On - June 23, 2024 / 11:30 PM IST

धमतरी, 23 जून (भाषा) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रविवार को सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि खल्लारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुहकोट-आमझर गांवों के पास जंगल में अपराह्न साढ़े तीन बजे तब मुठभेड़ शुरू हो गई जब धमतरी के पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय के नेतृत्व में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सल रोधी अभियान पर निकली थी।

वार्ष्णेय ने कहा, ‘गोलीबारी उस समय शुरू हुई जब गश्ती दल मुहकोट-आमझर जंगल की घेराबंदी कर रहा था। सुरक्षाबलों से घिरने के बाद नक्सली जंगल में भाग गए। इलाके की तलाशी में एक नक्सली के शव के साथ-साथ एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर), माओवादी दस्तावेज और दैनिक उपयोग की वस्तुएं मिलीं।”

उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है और इलाके में तलाशी अभियान सोमवार सुबह फिर से शुरू होगा।

इस साल छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में 133 नक्सली मारे गए हैं।

भाषा

जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल