Reported By: Santosh Tiwari
,बीजापुरः Youth killed in Bijapur सुरक्षाबलों की ओर से किए जा रहे लगातार कार्रवाई से नक्सली अब बैकफुट पर आ गए हैं। नक्सलियों की बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है। छिटपुट घटनाओं को अंजाम देकर दशहत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच अब नक्सलियों ने दिवाली से पहले एक बार फिर खूनी खेल खेला है। बीजापुर में माओवादियों ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है। नक्सलियों ने शव के पास पर्चा भी फेंका है। मामले की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Youth killed in Bijapur मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है। नक्सलियों ने बुधवार को युवक की धारदार हथियार से हत्या की है। युवक के शव के पास फेंके गए पर्चे में नक्सलियों ने उस पर मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।