कांकेर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला कांकेर में एक बार फिर नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है। कोयलीबेड़ा क्षेत्र में अज्ञात युवक को नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए मौत के घाट उतार दिया है और शव कोयलीबेड़ा से मरकानार मार्ग पर बीच सड़क में शव को फेंक दिया है।
यह भी पढ़ें: मसाज के नाम पर युवक ने विदेशी युवती के साथ की ऐसी हरकत, कहा- ये तो मसाज का हिस्सा है
वारदात के बाद नक्सल पर्चा भी जारी किया है, जिसमें युवक को पुलिस का गुंडा और जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति का मुखबिरी करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: प्रदेश में होगा काले गेहूं का उत्पादन, डायबिटीज वालों के लिए होता है उपयोगी, फार्म हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम
घटना की जिम्मेदारी रावघाट एरिया कमेटी ने ली है। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची है, पुलिस जांच के बाद ही घटना की वास्तविकता सामने आएगी।
यह भी पढ़ें: खाना नहीं देने पर युवक ने पड़ोसी के मासूम बेटे को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद हुआ गांव से फरार