दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने की सरपंच की हत्या, मेला-मंडई समारोह में शामिल होने गया था सरपंच

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने की सरपंच की हत्या, मेला-मंडई समारोह में शामिल होने गया था सरपंच : Naxalites killed Sarpanch in Dantewada

  •  
  • Publish Date - March 24, 2022 / 09:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

दंतेवाड़ाः छत्तीसगढ़ में के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दिया है। जिले के किरंदूल थाना इलाके में माओवादियों ने सरपंच की हत्या कर दी। माओवादियों ने धारदार हथियार से हमला कर हिरोली सरपंच जोगा कुंजाम को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने मुखबिरी का संदेह में इस घटना को अंजाम दिया है।

Read more :  ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का 5वां संस्करण, एक अप्रैल को छात्रों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम हिरोली में मंगलवार को सालाना मेला मंडई का आयोजन था, जिसमें दूर-दराज से ग्रामीणों समेत सिरहा-पुजारी देवी-देवताओं की डोली-छत्र लेकर पहुंचे थे। गुरुवार शाम को देवी-देवताओं की विदाई की गई। इस मौके पर भोज का आयोजन किया गया था। सरपंच भी अन्य ग्रामीणों के साथ भोजन कर रहा था। नक्सली भी वहां ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे और उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।