बीजापुर। Naxalite involved in firing arrested जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि नक्सली तोंगगुड़ा कैंप और तोगुंडा बस्ती के फायरिंग में शामिल था। इस मामले की कार्रवाई पामेड़ पुलिस, कोबरा 204, केरिपु 151 की संयुक्त टीम ने की है।
Naxalite involved in firing arrested बता दे कि इससे पहलेे एक बार फिर आज आइईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद हुए है। घटना मिरतुर थाना क्षेत्र का है, जहां तैनात सीएएफ के जवान को ड्यूटी सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने के लिए लगाई गई थी। जवानों की टीम निर्माण कार्य में सुरक्षा देने के लिए तीमेनार कैंप जा रहे थे कि रास्ते में ही असिस्टेंट प्लाटून कमांडर विजय यादव आईईडी की चपेट में आ गया।