Amit Shah Press Conference In Raipur

Amit Shah PC In Raipur : मार्च 2026 तक खत्म होगा नक्सलवाद, छत्तीसगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह ने किया बड़ा वादा

Amit Shah PC In Raipur : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बैठक में हुई चर्चा के बारे में जानकारी

Edited By :  
Modified Date: August 24, 2024 / 07:17 PM IST
,
Published Date: August 24, 2024 7:17 pm IST

रायपुर : Amit Shah PC In Raipur :केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन गृहमंत्री शाह पहले चंपारण गए और वहां वल्ल्भाचार्य महाराज के दर्शन किए। इसके बाद से गृहमंत्री अमित शाह राजधानी रायपुर पहुंचे और इंटर स्टेट कोडिनेशन कमेटी की बैठक ली। इसके बाद गृहमंत्री शाह ने छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय, प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा DGP समेत पुलिस के बड़े अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में नक्सलवाद से निपटने के लिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और फैले भी लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Today News and LIVE Update 24 August 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ली छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे की बैठक, प्रेस कॉन्फ्रेंस को कर रहे संबोधित, यहां देखें लाइव 

मजबूत रणनीति के साथ किया जाएगा अंतिम प्रहार

Amit Shah PC In Raipur : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बैठक में हुई चर्चा के बारे में जानकारी दी। गृहमंत्री शाह ने कहा कि, अब समय आ गया है कि वामपंथी उग्रवाद की समस्या पर एक मजबूत रणनीति के साथ अंतिम प्रहार किया जाए। आज की मीटिंग में गृह विभाग के मेरे साथी नित्यानंद मौजूद थे। विगत विकास चार दशक में 17000 लोगों नक्सल वाद की वजह से जान गई। इनके हाथ में जो हथियार है उनसे हथियार छुड़ाने का प्रयास करना है।

यह भी पढ़ें : NCERT Assistant Professor Recruitment 2024: एनसीआरटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सुनहरा अवसर, बेहद नजदीक है अंतिम तारीख, फटाफट करें अप्लाई 

मार्च 2026 तक खत्म होगा नक्सलवाद

Amit Shah PC In Raipur :गृहमंत्री शाह ने कहा कि, नक्सली क्षेत्र में अच्छा विकास हो रहा है। हमने वामपंथी नक्सल वाद के बदले विकास का प्रयास किया है। पिछले 10 सालों में 53% नक्सल वाद की घटनाओं में कमी आई है। सुरक्षा बलों और नागरिकों की मौत की घटना में कमी आई है। गृहमंत्री शाह ने बड़ा बयान देते हुए मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का वादा किया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp