नारायणपुरः Naxal Encounter छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के जंगल में चल रहे मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। रविवार को 4 वर्दीधारी नक्सली के शव बरामद किए गए थे। वहीं, मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गए हैं। वहीं, ग्राउंड जीरो से सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों को एक और वर्दीधारी नक्सली का शव मिला है। अभी भी इलाके में सर्चिंग जारी है।
Naxal Encounter वहीं फोर्स ने मौके से AK-47, SLR और बंदूक बरामद की है। पुलिस शवों की शिनाख्ती की कार्रवाई में जुटी है। नए साल में सुरक्षाबलों को ये दूसरा ऑपरेशन है। जिसमें जवानों को बड़ी सफलता मिली है। इससे पहले 3 जनवरी को गरियाबंद में 3 नक्सली ढेर हुए थे।
बता दें कि मार्च 2026 तक प्रदेश से नक्सलवाद खत्म करने का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दावा कर चुके हैं। अमित शाह के बयान के बाद से नक्सलियों के खात्मे के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।