दंतेवाडा : Navratri in Danteshwari temple : पूरे प्रदेश समेत जिले में शारदीय नवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं में जमकर उत्साीह देखा जा रहा है। आज नवरात्रि के चौथे दिन माता कुष्मांडा की पूजा की जा रही हैं। मां दंतेश्वरी मंदिर में सुबह चार बजे से ही कतार लग गयी थी। माता के दर्शन के लिये हर कोई आतुर नजर आ रहा था।
Navratri in Danteshwari temple : इधर चार दिनों की पदयात्रा कर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी मां दंतेश्वेरी के दर्शन के लिये पहुंचे थे। 2100 रूपये की वीआईपी दर्शन की रसीद कटवाकर उन्होने माता रानी के दर्शन किये।
Navratri in Danteshwari temple : दर्शन के बाद उन्होने बताया कि प्रदेश की खुशहाली के लिये वे बीते पांच सालों से नवरात्र के मौके पर पदयात्रा कर मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिये पहुंच रहे हैं। यहां आकर उनके मन को शांति मिलती है। सडक की जर्जर हालत के बारे में उनका कहना था कि बारिश पूरी तरह थम जाने के बाद सडक की मरम्मत करायी जायेगी।