Publish Date - October 7, 2021 / 06:01 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST
डोंगरगढ़: कोरोना संक्रमण के चलते पिछले तीन नवरात्र में आम भक्तों के लिए डोंगरगढ़ की मां बम्लेश्वरी के पट बंद थे, लेकिन इस बार कुछ बंदिशों के साथ प्रशासन ने देवी दर्शन की इजाजत दे दी है। हालांकि इस दौरान प्रशासन ने लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया है।
बता दें कि नवरात्र के मौके पर राजनांदगांव जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ डोंगरगढ़ की मां बम्लेश्वरी के दरबार में अच्छी खासी भीड़ जुटती है। राजनांदगांव कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा और पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ने मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में 7 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाली क्वांर नवरात्रि पर्व के संबंध में व्यवस्था के संबंध में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक ली थी, जिसके बाद प्रशासन ने आदेश जारी किया था।
मंदिर में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों के लिए पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है | नियमानुसार नवजात शिशुओं की बेसिक जानकारी प्रविष्ट कर, उनका नाम भी रजिस्ट्रेशन में भरा जाना अनिवार्य है
मंदिर में दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन में दर्ज प्रवेश समय पर ना पहुँच पाने की स्थिति में आपका रजिस्ट्रेशन रद्द हो जायेगा
सफल रजिस्ट्रेशन का मतलब प्रवेश का अधिकार नहीं माना जायेगा | यात्रा के दिन आपके प्रवेश काउंटर में पहुँचने पर कागजों का सत्यापन करने के बाद ई-पास जारी किया जायेगा, उसके बाद ही आपको प्रवेश की पात्रता होगी |
प्रवेश के समय एवं परिसर में आपकी उपस्थिति के पूरे समय आपको अपना परिचय पत्र एवं कोविड रिपोर्ट की मूल प्रति साथ रखनी है
अगर रजिस्ट्रेशन करते समय आपके पास वैक्सीनेशन द्वितीय डोज की रिपोर्ट अथवा RTPCR / Covid Test Report नहीं है तो आप फॉर्म भरते समय “मैं रिपोर्ट लेकर आऊंगा / आउंगी” का विकल्प चुनें एवं दर्शन के समय रिपोर्ट की मूल प्रति आवश्यक रूप से साथ लेकर आयें
यह पोर्टल आपकी सुविधा हेतु बनाया गया है, कृपया अलग अलग नंबरों से अलग अलग समय की बुकिंग करके दूसरों के दर्शन हेतु उपलब्ध कोटा को ख़त्म ना करें | हमने प्रोग्राम में फेरबदल करने की सुविधा दी है जिससे आप अपने एक ही बुकिंग के समय को सुविधानुसार आगे पीछे कर सकते हैं |
एक ही व्यक्ति / समूह द्वारा अलग अलग / भ्रामक रजिस्ट्रेशन कराये जाने पर आपके सभी रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए जायेंगे एवं वह कोटा दूसरे दर्शनार्थियों को उपलब्ध करा दिया जायेगा |
आपके द्वारा पोर्टल में दी गयी सभी जानकारी केवल प्रशासन से जुड़े लोगों के साथ ही साझा की जाएगी| किसी भी अवस्था में आपकी कोई भी निजी जानकारी किसी भी बाहरी व्यक्ति को नहीं दिखाई जाएगी|
परिचय पत्र में आधार का विकल्प चुने जाने पर यह माना जायेगा की आप अपना आधार नम्बर स्वेच्छा से प्रदान कर रहे हैं | हमारी तरफ से अन्य प्रकार के परिचय पत्रों का विकल्प भी दिया गया है |
यह सुविधा पूर्णतया निशुल्क है | आपकी यात्रा मंगलमय हो एवं माता रानी आपकी हर मनोकामना पूर्ण करें |