National karate competition in Chhattisgarh : रायपुर। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के कार्यालय में आज संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा एवं कराटे संघ महासचिव अविनाश सेठी ने संघ के पदाधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में आने वाले जुलाई माह में होने वाले राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर चर्चा हुई। कराटे प्रतियोगिता का आयोजन न्यायधानी बिलासपुर के इंडोर स्टेडियम में 15 व 16 जुलाई को होगा।
यह भी पढ़े : UAE के राष्ट्रपति शाह शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान का निधन, देश में 40 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित…
इस प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ व कराटे एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न राज्यों से लगभग 2000 खिलाड़ी भाग लेंगे।
यह भी पढ़े : कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग, 1 महिला की हुई मौत, राहत एवं बचाव कार्य जारी
प्रदेश के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस बैठक में बिलासपुर कराटे संघ के सचिव खेत्रो महानंद और युवा नेता तनमीत छाबड़ा भी उपस्थित रहे।