Pulse Polio Abhiyan In CG : 3 मार्च से शुरू होगा राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान, राज्य में 36 लाख से ज्यादा बच्चों को दी जाएगी पोलियो की खुराक

Pulse Polio Abhiyan In CG : पोलियो उन्मूलन अंतर्गत पल्स पोलियो अभियान का आयोजन राज्य में 3 मार्च से 5 मार्च 2024 तक किया जाएगा।

  •  
  • Publish Date - March 1, 2024 / 05:49 PM IST,
    Updated On - March 1, 2024 / 05:49 PM IST

रायपुर : Pulse Polio Abhiyan In CG : पोलियो उन्मूलन अंतर्गत राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस अर्थात पल्स पोलियो अभियान का आयोजन राज्य में 3 मार्च से 5 मार्च 2024 तक किया जाएगा। अभियान के पहले दिन बूथ के माध्यम से तथा दुसरे एवं तीसरे दिन गृह भ्रमण कर 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम अरुण साव ने ली लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक, जल जीवन मिशन के कार्यों को मिशन मोड में पूरा करने के दिए निर्देश 

राज्य टीकाकरण अधिकारी ने दी अहम जानकारी

Pulse Polio Abhiyan In CG :  राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. वी. आर. भगत ने बताया की अभियान के लिए वैक्सीन तथा अन्य आवश्यक सामग्री जिलों में उपलब्ध करा दी गई है। प्रदेश में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को इस वर्ष 14 हज़ार से अधिक बूथ के माध्यम से कुल 36 लाख 13 हजार से अधिक बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। अभियान के दौरान ट्रांजिट दल के द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, मेला स्थल, हाट बाज़ार, ईट भट्टी, स्लम एरिया, भवन निर्माण आदि को विशेष रूप से फोकस किया जाएगा।

टीकाकरण दल का प्रशिक्षण ग्राम, सेक्टर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर पूर्ण कर लिया गया है। अभियान के दौरान सुपरवाईजर सभी बूथों का सुपरविजन भी करेंगे। पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारिया पूरी कर ली गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp