Narayanpur Naxalites encounter: नारायणपुर। नारायणपुर में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ का बड़ा मामला सामने आया है। जहां बताया जा रहा है कि पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराने दावा किया था। वहीं मृतक के परिजन शव को मीडिया के सामने लाने के बाद मुख्यालय पहुंचे हैं। परिजनों का कहना है कि मृतक ग्रामीण थे, नक्सली नहीं। इस मामले में मृतक के परिजनों ने जांच की मांग की है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। जवानों ने इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया था। साथ ही मौके से एक 12 बोर बंदूक व एक भरमार हथियार भी बरामद किया गया है।वहीं इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है।
वहीं कांकेर जिले से भी एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां नक्सलियों ने एक बार फिर IED ब्लास्ट किया। बताया जा रहा है कि जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए ब्लास्ट किया गया। नक्सल गस्त सर्चिंग पर जवान निकले थे। वहीं सभी नक्सली मौके से फरार हुए। मौके से कुकर बम,1 भरमार, नक्सली सामान बरामद किया गया। वहीं IED ब्लास्ट में सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने इस घटना की पुष्टि की।