Naxalites threaten to close mines : नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाया। महिमागवाड़ी गांव के गायतापारा में बैनर पोस्टर लगाए। सरपंच उपसरपंच पर माइंस खोलने मदद करने का आरोप लगाया साथ ही बैनर पोस्टर पर पैर काटने की धमकी लिखी। नदी में स्टॉप डेम कार्य बंद करने और माइंस बंद करने को लेकर नक्सलियों ने धमकी दी। CPI माओवादी नेलनार एरिया कमेटी ने बैनर चस्पा किया।
दरअसल, गांव के नदी में पानी रोकने के लिए डेम निर्माण किया जा रहा था। लेकिन डेम निर्माण के विरोध में बैनर पोस्टर लगाकर नक्सलियों ने इलाके में दहशत फैला दी है। नक्सलियों ने नदी में डेम निर्माण रोकने और माइंस को रोकने के लिए गायता पारा के ग्रामीणों और बेसेमेटा के ग्रामीणों को भी संबोधित किया है।
Naxalites threaten to close mines : बता दें कि, नारायणपुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। यहां नक्सली आए दिन क्षेत्र में दहशत बनाने के लिए नक्सली अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहते हैं। विकास विरोधी नीतियों के तहत नक्सली कई बार बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।