Naxalite closed Narayanpur Orchha road: नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के जिले नारायणपुर में नक्सलियों की गतिविधयां तेज हो गई हैं। पेड़ और पत्थर रखकर रास्तों को बंद कर दिया है। ओरछा और पिनगुंडा पुल के पास बैनर पोस्टर लगाए हैं। यह मामला धनोरा थाना क्षेत्र का है।
बता दें कि एक बार फिर नारायणपुर ओरछा मुख्य मार्ग पर माओवादियों द्वारा पत्थर डाल और पेड़ काट कर मार्ग बंद कर दिया है।
Naxalite closed Narayanpur Orchha road: लगाए गए बैनर में उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ जनआंदोलन तेज करने की भी धमकी दी है। मिली जानकारी के मुताबिक यह पोस्टर नेलनार एरिया कमेटी माओवादी की ओर से लगाई है।