Naxal Encounter: सर्चिंग के दौरान जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई के बाद भागे नक्‍सली, मौके से 5-5 किलो के पाइप बम किए निष्क्रिय |

Naxal Encounter: सर्चिंग के दौरान जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई के बाद भागे नक्‍सली, मौके से 5-5 किलो के पाइप बम किए निष्क्रिय

Naxal Encounter: सर्चिंग के दौरान जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई के बाद भागे नक्‍सली, मौके से 5-5 किलो के पाइप बम किए निष्क्रिय

Edited By :  
Modified Date: August 3, 2024 / 05:26 PM IST
,
Published Date: August 3, 2024 4:59 pm IST

नारायणपुर। Naxal Encounter:  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के कच्चपाल की पहाड़ियों पर आज सर्चिंग को दौरान जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। इसके बाद जब जवानों के द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई तो नक्सली भाग निकले। बताया गया कि इस मुठभेड़ में किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है।

Read More: Brain Dead Kanwadia Donated Organs: ब्रेन डेड कांवड़िया ने किया अंगदान, किसी को आंख तो किसी को दी किडनी, 3 लोगों को मिली नई जिंदगी 

बता दें कि इस नक्सली मुठभेड़ में 5-5 किलो के पाईप बमों को जवानों ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। है। बीडीएस टीम ने दो विस्‍फोटकों को सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। इस सफलता के बाद, थाना कोहकामेटा में नक्‍सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Read More: डिप्टी सीएम विजय शर्मा की पहल का गन्ना किसानों को मिला लाभ, भोरमदेव शक्कर कारखाना ने किय 113 करोड़ 52 लाख रुपए का भुगतान 

Naxal Encounter:  बताया गया कि इस संयुक्त कार्रवाई में डीआरजी, बस्तर फाइटर, और बी. एस. एफ. के जवान शामिल थे। मौके पर सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है। घटना कोहकामेटा थाना इलाके की है।

 

 

 

 

 
Flowers