नारायणपुर। Narayanpur News: विधायक के द्वारा अधिकारी को फटकार के बाद हुआ वार्डवासियों के समस्या का समाधान। बीते दिनों विधायक केदार कश्यप नारायणपुर पहुंचे हुए थे जहां वे कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद वार्डवासियों के समस्याओं से रूबरू होने निकले हुए थे,वहीं सोनपुर चौक इलाके के पार्षद रोशन गोलछा व वार्डवासियों ने सड़क चौड़ीकरण व नाली निर्माण में भारी अनियमितता की शिकायत विधायक से की, जिसके बाद मौके पर ही विधायक केदार कश्यप ने पीडब्लूडी के अधिकारी को जमकर फटकार लगाते हुए जल्द समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया था,जिस खबर को IBC 24 ने प्रमुखता से प्रसारित किया था, जिसके बाद खबर का बड़ा असर भी देखने को मिला दूसरे दिन से ही कार्य प्रगतिरत रहा।
Narayanpur News: वहीं इस पूरे मामले पर पीडब्ल्यूडी ईई जे एल मानकर ने कहा 3 किलोमीटर का सड़क चौड़ीकरण का कार्य स्वीकृत था,कोर्ट में स्ट्रे लगे होने के कारण 100 मीटर का कार्य बचा हुआ है, वर्तमान में नाली के वजह से लोगो को परेशानी हो रही जिसे तत्काल ठीक कर दिया गया है। जितनी जल्दी हो सके हम उस कार्य को पूर्ण कर देंगे। वहीं वार्ड पार्षद रोशन गोलछा ने विधायक के निर्देश पर तत्काल समस्या का समाधान होने पर विधायक केदार कश्यप का आभार व्यक्त करते हुए मीडिया के माध्यम से पुनः विभाग को कार्य जल्द पूर्ण करवाने की बात कही है।
Raipur News : पत्नी से परेशान पति ने की खुदकुशी…
2 hours ago