Narayanpur Naxal Encounter: माओवादियों के इलाके में जवानों को मिली बड़ी सफलता, 7 नक्सलियों को किया ढेर, दोनों ओर से फायरिंग जारी

Narayanpur Naxal Encounter: माओवादियों के इलाके में जवानों को मिली बड़ी सफलता, 7 नक्सलियों को किया ढेर, दोनों ओर से फायरिंग जारी

  •  
  • Publish Date - May 23, 2024 / 05:59 PM IST,
    Updated On - May 23, 2024 / 06:16 PM IST

दंतेवाड़ा: Narayanpur Naxal Encounter छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बस्तर में नक्सलियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नक्सली जवानों और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते हैं। इसी बीच एक बार फिर जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 7 वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इस खबर की पुष्टि एसपी गौरव रॉय ने की है।

Read More: Gold & Silver Rate Today: सोना खरीदने का सबसे सही टाइम.. तेजी के बाद धड़ाम से गिरे दाम.. देखें ताजा भाव..

Narayanpur Naxal Encounter मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ नारायणपुर दंतेवाड़ा सीमा पर हुई है। बताया जा रहा है कि 1 हजार से अधिक जवान नक्सलियों के इलाके में घने जंगलों में घुसे थे। इसी दौरान अबुझमाड़ रेकावया के जंगलों जवानों और नक्सलियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। जिसमें जवानों ने 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया।

Read More: Govinda Meet PM Modi: बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 रहे गोविंदा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कहा-‘मेरे लिए सम्मान की बात थी’

इससे पहले खबर आई थी कि दो नक्सलियों की मारे जाने की खबर है। अब एसपी गौरव रॉय ने 7 नक्सलियों की मारे जाने की पुष्टि कर दी है। साथ ही भारी मात्रा में नक्सली समाग्री भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा के जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की है।

एक हजार जवानों थे तैनात

आपको बता दें कि नक्सलियों के इलाक में करीब एक हजार से ज्यादा जवान घुसे हुए थे। इस दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है और जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की है। साथ ही मौके से कई आटोमैटिक ह​थियार भी बरामद की है। हालांकि इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है, क्योंकि अभी भी रूक रूककर फायरिंग जारी है। बताया जा रहा है कि जो शव मिले हैं वो दंतेवाड़ा जवानों की टीम को मिली है। इसके साथ बस्तर की टीम भी उनके फायरिंग मौजूद है। इससे पहले नारायणपुर के जवानों को शुरुआती में सफलता मिली है।

Read More: Nandigram Violence: फिर सुलग रहा नंदीग्राम! बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के बाद इलाके में आगजनी…

बताया जा रहा है कि मरने वाले नक्सलियों की संख्या और भी बढ़ सकती है। वहीं दूसरी ओर यह भी खबर है कि उस इलाके में अभी भी नक्सली मौजूद है और चारों ओर से जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया है। जवानों को अभी भी इंजतार है कि और भी नक्सली निकल सकते हैं।

Read More: Janhvi Kapoor Saree Look: रेड एंड व्हाइट साड़ी में बला की खूबसूरत लगी जाह्नवी कपूर 

वहीं दूसरी ओर जवानों का प्रयास यह भी है कि अगर नक्सली सरेंडर करना चाहते हैं तो कर भी सकते हैं। आपको बता दें कि नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार पूरी घटना को लीड करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय भी इस पर नजर बनाए हुए हैं।  बस्तर एसपी भी अपने जवानों के संपर्क में है। तीनों जिलों के एसपी की तालमेल से जवानों को बड़ी सफलता मिली है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो