छत्तीसगढ़: एजुकेशन ग्रुप में BEO ने शेयर किया पोर्न वीडियो, कई महिला कर्मचारी भी हैं ग्रुप के सदस्य |Narayanpur BEO Share Porn Video on Education Group of Whatsapp

छत्तीसगढ़: एजुकेशन ग्रुप में BEO ने शेयर किया पोर्न वीडियो, कई महिला कर्मचारी भी हैं ग्रुप के सदस्य

छत्तीसगढ़: एजुकेशन ग्रुप में BEO ने शेयर किया पोर्न वीडियो! Narayanpur BEO Share Porn Video on Education Group of Whatsapp

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: September 24, 2021 7:03 pm IST

नारायणपुर: जिले में खण्ड शिक्षा अधिकारी खेमेश्वर पाणिग्रही ने जिले के एजुकेशन ग्रुप अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। जिले के शिक्षकों ने अपने उच्च अधिकारियो से इसकी शिकायत की है। वीडियो डलने के बाद से ही यह खबर सोशल मीडिया में तेजी से फ़ैल गई। वाट्सअप ग्रुपों में जम कर अवहेलना होनी लगी। हालांकि जानकारी होने के बाद बीईओ ने ग्रुप में माफी मांग ली है।

Read More: नहीं लगवाई वैक्सीन, तो जब्त कर लिया जाएगा राशन कार्ड, काट दी जाएगी घरों की बिजली? जानिए क्या है सच्चाई

वहीं, मामले को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा और ABVP कार्यकर्ताओं ने जिले के कलेक्टर ज्ञापन सौंप अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में विधायक चन्दन कश्यप के निर्देश पर बीईओ को निलंबित कर दिया गया है।

Read More: WhatsApp पर चैटिंग करने से रोका तो बौखलाई पत्नी, तोड़ डाले पति के दांत, डंडे से कर दी सुताई

जिले के शिक्षा विभाग के सबसे चर्चित खण्ड शिक्षा अधिकारी खेमेश्वर पाणिग्राही, जो किसी न किसी कारण से हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में इन्होंने जिले के एजुकेशन ग्रुप में अश्लील पोर्न वीडियो पोस्ट किया। इस ग्रुप में जिले के समस्त उच्चाधिकारियों सहित महिला कर्मचारी भी जुड़ी हुई हैं। एजुकेशन ग्रुप में यह वीडियो डालने के कुछ देर बाद उन्होंने माफी मांग ली और लिखा की उनका मोबाइल किसी दूसरे व्यक्ति के पास था, जिसने यह वीडियो पोस्ट की।

Read More: आज से 10 दिन तक टोटल लॉकडाउन का ऐलान, 11 बजे तक ही खुलेंगी किराना, सब्जी, की दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers