Reported By: Sunil Sahu
, Modified Date: November 20, 2024 / 06:39 PM IST, Published Date : November 20, 2024/6:39 pm ISTबलौदा-बाजार : Kajal Kinnar Murder Case : बलौदा बाजार सिटी कोतवाली के ढाबा दी गांव के बंद पड़े पत्थर खदान में मंगलवार को एक किन्नर की लाश मिली थी। लाश की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई थी। वहीं किन्नर के गर्दन और शरीर में कई गंभीर चोट के निशान थे।
Kajal Kinnar Murder Case : पुलिस को किन्नर की मां ने बताया है कि, हत्या कर लाश को खदान में फेंका गया है। वहीं किन्नर के पेट की जेब से डेढ़ लाख रुपया बरामद किया गया है। वही लाश की शिनाख्त रायपुर के रहने वाली काजल किन्नर के रूप में हुई थी। बीते कुछ दिनों पहले रायपुर के तेलीबांधा में काजल किन्नर की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। वहीं अब पुलिस ने काजल किन्नर की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है।
Kajal Kinnar Murder Case : पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, किन्नर मठ के मठाधीश बनने को लेकर हुए विवाद के बाद 12 लाख की सुपारी देकर किन्नर ने ही काजल किन्नर की हत्या करवाई थी। इस मामले में पुलिस ने 2 किन्नर और 3 सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है। बलौदाबाजार एसपी ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है।
रबी सीजन में धान की फसल पर सरकार ने लगाई…
1 hour ago