Mungeli chimney collapses incident: मुंगेली: जिले में निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है। चिमनी गिरने से 25 से अधिक लोग मलबे में दब गए हैं, जिनमें से 8 से 9 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा उस समय हुआ जब एक लोहे की पाइप बनाने वाली फैक्ट्री का निर्माण कार्य चल रहा था।
Mungeli chimney collapses incident: पुलिस और प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिशें जारी हैं। यह घटना सरगांव थाना क्षेत्र के रामबोड़ इलाके में हुई है। राहत और बचाव कार्य में स्थानीय प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है।
मुंगेली में बड़ा हादसा.. प्लांट की चिमनी गिरने से नीचे दबे दो दर्जन से ज्यादा मजदूर, कई मजदूरों के मौत की आशंका.. #Mungelichimneycollapses | #CGNews | #Chhattisgarh | @CG_Police https://t.co/vSACn3nWCa
— IBC24 News (@IBC24News) January 9, 2025