Death Of Tiger: Suddenly the tiger of Mar Tiger Reserve is no....

Death Of Tiger : अचानकमार टाइगर रिजर्व में मादा बाघ की मौत, दो दिन तक वन अधिकारियों को नहीं थी खबर, सामने आई बड़ी लापरवाही

नहीं रहे अचानकमार टाइगर रिजर्व के टाइगर, दो दिन बाद मिली मौत की खबर...Death Of Tiger: Suddenly the tiger of Mar Tiger Reserve is,.....

Edited By :   |  

Reported By: Sourabh Dubey

Modified Date: January 25, 2025 / 10:09 AM IST
,
Published Date: January 25, 2025 8:11 am IST

लोरमी : Death Of Tiger : अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगल में मादा टाइगर की मौत हो गई। घटना के दो दिनों बाद तक एटीआर प्रबंधन अनजान रहा। किसी को टाइगर की मौत के बारे में भनक तक नहीं लगी और न ही किसी अधिकारी ने टाइगर के बारे में बताया। दो दिन बाद टाइगर का शव मिला। शुक्रवार को अधिकारियों ने टाइगर का पीएम कर अंतिम संस्कार किया है। पीएम रिपोर्ट की जानकारी भी नहीं दी गई है।

Read More: Firing on Congress leader : कांग्रेस नेता पर खुलेआम फायरिंग, लग्जरी गाड़ी छोड़कर भागे एक दर्जन से अधिक बदमाश, पुलिस को मिला कट्टा

Death Of Tiger :  बता दे की बीते 23 जनवरी को शाम वन परिक्षेत्र लमनी के ग्राम छिरहाट्टा बिरारपानी के बीच बेंदरा-खोंदरा के तरफ ग्रामीण पैदल जा रहे थे। इसी दौरान झाड़ के पास एक टाइगर को देखा। पहले तो ग्रामीणों के होश उड़ गए। टाइगर को शांत देखकर संदेह हुआ। कुछ समय बाद भी टाइगर ने कुछ हरकत नहीं की। फिर ग्रामीण ने पास जाकर देखा तो टाइगर की मौत हो चुकी थी। इसके बाद गांव के लोगों को घटना के बारे में जानकारी दी गई। सूचना पर अफसर मौके पर पहुंचे। लमनी कोर परिक्षेत्र के छिरहट्टा के जंगल में एकेटी-13 मादा टाइगर का शव बरामद किया गया। मृत बाघिन की उम्र लगभग 4 साल है। इस घटना की जानकारी एटीआर की एसटीपीएफ के सदस्य द्वारा प्राप्त हुई है। टाइगर की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। शुक्रवार को एनटीसीए प्रोटोकॉल अनुसार मृत टाइगर का पोस्टमार्टम किया गया।

Read More: CG Liquor Shop Robbery : शराब दुकान में 78 लाख रुपए लूट मामले में CCTV से हुआ बड़ा खुलासा, बदमाशों ने इस तरकीब से दिया लूट को अंजाम

Death Of Tiger : ग्रामीणों ने मृत टाइगर के बारे में एटीआर के अधिकारियों को सूचना देने के लिए मोबाइल नंबर से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन अधिकारियों का मोबाइल बंद था। एटीआर के आला अधिकारी बाघ की मौत को लेकर बयान देने से बचते रहे। एटीआर के अफसर बाघों की सुरक्षा को गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। जंगल के अंदर बाघ की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं। एटीआर में बाघ की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य व केंद्र सरकार हर साल करोड़ों रुपए खर्च करती है। ताकि एटीआर के टाइगर को सुरक्षा प्रदान किया जा सके। एटीआर के अफसर बाघों की निगरानी करने के लिए बड़े-बड़े दावे करते हैं। लेकिन युवा टाइगर की मौत से सभी दावे फेल हो गया है। इतनी बड़ी राशि कहां खर्च की जा रही है, किसी का पता नहीं है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

अचानकमार टाइगर रिजर्व में मादा टाइगर की मौत कैसे हुई?

मादा टाइगर की मौत 23 जनवरी को हुई थी, जब ग्रामीणों ने उसे शांत अवस्था में देखा और बाद में पाया कि वह मृत थी। मौत के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है।

टाइगर की मौत की जानकारी अधिकारियों को क्यों नहीं दी गई समय पर?

ग्रामीणों ने टाइगर की मौत की सूचना देने के लिए अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन अधिकारियों का मोबाइल बंद था और घटना की जानकारी में देरी हुई।

एटीआर में बाघों की सुरक्षा के लिए कौन-कौन सी व्यवस्थाएँ की जाती हैं?

एटीआर में बाघों की सुरक्षा के लिए राज्य और केंद्र सरकार करोड़ों रुपये खर्च करती है, लेकिन बाघों की सुरक्षा के बारे में अधिकारियों के दावे अब सवालों के घेरे में आ गए हैं।

अचानकमार टाइगर रिजर्व में मृत टाइगर का पोस्टमार्टम कब हुआ?

मृत मादा टाइगर का पोस्टमार्टम 26 जनवरी को किया गया, और एनटीसीए प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया।

मृत टाइगर के बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट कब जारी होगी?

पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है।
 
Flowers