रायपुरः Mukesh Chandrakar Murder Case Update छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले के मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को अब लोक निर्माण विभाग से बड़ा झटका लगा है। लोक निर्माण विभाग ने उनका पंजीयन रद्द कर दिया है। इसके साथ ही उसको जारी सभी टेंडरों को निरस्त कर दिया है। नेलसनार-कोड़ोली-मिरतुर-गंगालुर मार्ग का ठेका भी निरस्त किया गया है। बता दें कि इसी सड़क की खबर दिखाने पर पत्रकार की हत्या हुई थी। SIT टीम ने रविवार देर रात सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था।
Mukesh Chandrakar Murder Case Update बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 को शाम 7 बजे से घर से लापता थे। अगले दिन 2 जनवरी को उनके भाई युकेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस लगातार मुकेश का फोन ट्रेस कर रही थी। फोन बंद था, लेकिन लास्ट लोकेशन आसपास दिख रही थी। CCTV फुटेज भी खंगाले गए, जिसमें अंतिम बार मुकेश टी-शर्ट और शॉर्ट्स में दिखे। इधर, पत्रकारों ने भी अलग-अलग जगह पता किया। Gmail लोकेशन के जरिए लोकेशन ट्रेस की गई, जिसमें मुकेश की लास्ट लोकेशन बीजापुर के चट्टानपारा में दिखी। पुलिस ने इसी के आधार पर जांच की। शुक्रवार को तलाशी के दौरान रितेश चंद्राकर का फार्म हाउस दिखा। यहां बैडमिंटन कोर्ट है। जब पत्रकार पुलिस के साथ लोकेशन पर पहुंचे, तो पुरानी सैप्टिक टैंक में कुछ नया कांक्रीट किया हुआ दिखा। इससे पत्रकारों को शक हुआ और इसे तोड़ा गया। इसके बाद मुकेश की लाश सैप्टिक टैंक से ही मिली।
भ्रष्टाचार उजागर करने के बाद मुकेश की हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल था। देशभर के पत्रकारों के अलग-अलग संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। शासन ने चार घंटों के भीतर की तीन बैंक खातों को फ्रीज कर दिया था। बीतें दिनों गृहमंत्री ने कहा था कि जो अवैध निर्माण आरोपी ने किए थे उसको भी गिराया जाएगा। गृहमंत्री ने भरोसा दिया कि चार टीमें फरार सुरेश चंद्राकर की तलाश में लगी है। आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शर्मा ने कहा कि तीन से चार हफ्तों के बीच हम चालान भी कर देंगे। हमारी कोशिश होगी की हम स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलाने का काम करेंगे। न्यायालय से भी हम इसके लिए आग्रह करेंगे।